Pages

Friday, February 4, 2011

अपने आप से लड़ाई

कभी कभी  छोटी सी बाते बड़ी लगने लगती है हमारे अपने हमें परये लगने लगते है  मै  नहीं जनता की  मै सही होता हू या  गलत  पर पता नहीं हर दिन किसी छोटी सी बात पर मन कुछ परेशां हो जाता है हम किसी से कुछ नहीं चाहते पर मन कोई ऐसा सुन लेता है जो हम नहीं चाहते या कोई ऐसा कह देता है या हम ऐसा कुछ सुन लेते है जो हम नहीं चाहते ऐसा क्यों  होता है शायद अपेक्षा है  जो हमें यहाँ तक ले आती तो क्या करू अपेक्षा रहित जीबन कैसे जीउ

No comments:

Post a Comment