Pages

Sunday, November 14, 2010

कुछ होने का मतलब

कुछ होने का मतलब क्या है कभी कभी सोचता हु की मेरे साथ सब कुछ और कभी लगता है कुछ नहीं मुझे नहीं पता की मै क्यों खुश नहीं हू  मेरइ जीवन मै सभ कुछ आया और गया पर पता नहीं कभी कुशी वैसे महसूश नहीं हुई जैसे के होना चाहीए मेरे पास मेरे अपने है पर मेरा कोई नहीं इक अजीब सी उलझन है क्या करू क्या न करू मुझे आखिर क्या और क्यों करना चाहिए मुझे पता नहीं 

1 comment: