कभी कभी जिन्दगी,मै कुछ चीजे ऐसे हो जाती, जिन्हें हम नहीं चाहते पर ,वे हो जाती है और हमें अच्छी भी लगने लगती है | हम हमेशा उनसे दूर होने के कोशिश करते रहते पर बे हमेशा हमारे साथ रहते वो कभी कभी हमसे आगे तो तो कभी हमारे साथ भी चलने लगती है , हम सोचते है हम इन सबसे बहुत दूर है हमें इन सबसे कोई मतलब नहीं हम अच्छे है मै इन सबसे बहुत दूर हू पर कोई करे हो ही जाता है ........... प्यार
No comments:
Post a Comment