Pages

Friday, January 7, 2011

भलाई करने की सोचना

हम कई बार कुछ लोगो का भला  करने का सोचते है हम देखते है की कुछ लोग भूखे है या कुछ लोग ठण्ड से बेहाल है  हमारे घर मै बेकार के कपडे और खाना दोनों होता है पर हम न जाने क्यों दूसरो की मदद नहीं कर पाते हम काफी अच्छा करने के सोचते बस रह जाते  है पर करते कुछ नहीं जो कुछ कर देता है वह बास्तव मै महान हो जाता है यही to  महानता का राज है जो सोचो वो करो भी

No comments:

Post a Comment