समाज और देश के साथ इक बात हमेशा सच होती है| और होनी चाहिए के वे कभी भी जड़ नहीं हो सकते उन्हें देश काल के अनुसार हमेशा बदलते रहना चाहिए नहीं तो समाज भी टूट सकता है | और देश भी इक सामान्य सी बात है आखिर हम कहा जाना चाहते है हम अपनी परम्पराए बचाए के अपने भविष्य को सम्हाले hamara भविष्य क्या है हम अपनी पीड़ी को यदि आगे ले जा चाहते है तो हमें कुछ नया करना होगा
प्रेम और इससे जुड़े जितने भी पहलू है उन सब मै हमेशा परंपरा और आधुनिकता का बिबाद रहा है खेर समाज और परिबार दोनों अलग अलग नहीं है पर अलग अलग हो जाते है यही पर विबाद है आखिर हमें किश्के साथ चलना है मेरे लिए न तो परिबार छोटा है न प्रेम पर मै प्रेम को परिवार के नाम पर कुर्बान नहीं कर सकता
No comments:
Post a Comment