Pages

Friday, April 2, 2010

ब्लॉग पर ब्लॉग पड़ना

कई दिनों से इक सौक था क मेरा ब्लॉग भी कोई पड़े पर लाख कोह्सिश क बाद न तो मेरा ब्लॉग ब्लोग्बानी ए रहा न मै उसे कोई व् पद रहा है खेर मेरा इंटर बिऊ है तो सोचा की अपनी होबी को अपडेट कर लेना बेहतर होगा पर ऐसा न हो सका फिर भी मै प्रयाश कर रहा हु पता नहीं क्या होगा इंटर बिऊ का यही सोच रह हु पर जनता हु की कोई व् इस समय मेरा डर दूर नहीं कर सकता क्योंकि मुझे सब कुछ कोचना होगा क्योंकि यह मेरा अपना अपना था जो मैंने बरसो से सजा रखा था की मै आई ए एश बनुगा शायद मेरा ख्वाब हकीकत मै बदल जाये

No comments:

Post a Comment