आज मेरे मित्र सत्यावेंद्र सिंह ने बड़ा कार्यक्रम आयोजित करवाया था जिसमे धर्म के साथ इक बात और थी उसमे नशा मुक्ति का भी प्रण लिया गया और प्रण करने बालो को लाल रंग की पट्टी गले मे डालकर कसम खिलाई गई के बे अब दोबारा नशा नहीं करेंगे काफी अच्छा प्रयाश रहा हालंकि इस कार्यक्रम के जो सूत्रधार थे उनके नाम जब जय कारे लगाये गए तो मेरे साथ कई लोगो को आश्चर्य हुआ की भगवन और इंशान के बीच मे इक इन्सान भगवन बनकर क्यों आ गया उसी संघटन के कई लोगो ने बाद मे इन्ही सब चीजो का खंडन कर कहा की गुरूजी सभी के है और सब मे बसते है पर कई लोगो क बात हज़म नहीं हो पाई खेर कार्यक्रम सफल कहा जा सकता है क्योंकि कई लोगो ने नशा मुक्ति का प्रण लिया है हालंकि इक नशा पिलया जा रहा था यह नशा फिर धर्म का था नए धर्म और नए इश्वर का था कभी भी भगवन मानव को कस्ट नहीं देना चाहता है पर कस्ट तो होना ही है आजकल गाव मे कस्ट निबारण का इक आन्दोलन सा चल पड़ा है कई तरह के भगवन देवता देवदूत और संत पैदा हो गए है कई के बारे मे हम कई ता रह की शर्मनाक और शर्मनाक घटनायो को सुनते है देखते तो मन मे उ नके प्रति कुछ संकाए भी पैदा होती है कही कही तो इनका उद्देश्य राजनीतिक तक हो जाता है खेर धोडे पैसे खर्च करवाकर ये तथाकथित संत नशा मुक्ति और कस्ट निबारण का नशा देकर कुछ भी गलत नहीं करते है क्या मे सच कह रहा हु
No comments:
Post a Comment