आज इक अजीब घटना मेरे भतीजे ने की खेलते -खेलते उसने अपनी नाक मे मुन्फाली दाल दी दोड़कर डाक्टर के पास ले गया डाक्टर ने काफी प्रयाश किया पर काफी कोशिश के बाद वह न निकल न पाई और कई लोगो ने कई पुराने केश भी सुनाये किशी ने कहा की इक बच्चे ने नाक मे कांच दल लिया था तो इक़ ने बताया की किसी ने चना तो किसी ने चूड़ी का टुकड़ा डाल लिया था इक़ बात नहीं समझ सका की ये बच्चे हर बो कम क्यों कर जाते जिसे करने मे हम डरते है !!!! शायद बच्चो मे उस तरह का दर नहीं होता जिस तरह का हमारे भीतर करता है हम तो हर छोटी बात बात को लाख बार सोचते है फिर करते है !!!!! यदि जीबन को जीना है जिंदगी की तरह तो हमें डरना छोड़ना होगा पर क्या हम ऐसा कर सकते है शायद नहीं !!!!!
No comments:
Post a Comment